Rajendra Lahariya
राजेन्द्र लहरिया -
जन्म: 18 सितम्बर, 1955, ग्राम-सुपावली, जनपद मुरार, ज़िला-ग्वालियर (मध्य प्रदेश)।
शिक्षा: स्नातकोत्तर (हिन्दी)।
प्रकाशित कृतियाँ: कहानी संग्रह- 'आदमी बाज़ार', 'यहाँ कुछ लोग थे', 'बरअक्स', 'युद्धकाल'; उपन्यास 'राक्षसगाथा' और यह ‘जगदीपजी की उत्तरकथा' ।
सन् 1980 के आसपास से नियमित कथा-लेखन और हिन्दी की महत्त्वपूर्ण पत्रिकाओं में प्रकाशन। अनेक कहानियाँ महत्त्वपूर्ण कहानी-संकलनों में संकलित।
कई कथा-रचनाओं का मलयालम, उर्दू, ओड़िया, मराठी आदि भारतीय भाषाओं एवं अंग्रेज़ी में अनुवाद।