Ajay Verma
अजय वर्मा -
मधेपुरा (बिहार) ज़िले के खोड़ागंज नामक गाँव में जन्म। प्रारम्भिक शिक्षा गाँव एवं पास के क़स्बे उदा किशुनगंज में। उच्च शिक्षा जमालपुर (मुंगेर) एवं भागलपुर में नया ज्ञानोदय, तद्भव, हंस, आलोचना, वागर्थ, अन्यथा, संवेद, परिचय, पाखी आदि पत्रिकाओं एवं प्रभात ख़बर, हिन्दुस्तान आदि दैनिक पत्रों में अनेक आलोचनात्मक लेख एवं सामाजिक विषयों पर टिप्पणियाँ प्रकाशित। एक पुस्तक 'सत्ता, संस्कृति और नवसाम्राज्यवाद' शीर्षक से प्रकाशित।