Tejinder
तेजिन्दर -
जन्म : 10 मई, 1951, जालन्धर में।
पहले अख़बारों में नौकरी की, फिर बैंक में। लगभग दस वर्ष भारतीय सूचना सेवा में रहने के बाद दूरदर्शन केन्द्र, नागपुर में निदेशक पद पर नियुक्ति।
प्रकाशित कृतियाँ : 'वह मेरा चेहरा', 'काला आज़ार', 'उस शहर तक', 'काला पादरी' और 'हैलो सुजित...' (उपन्यास); 'घोड़ा बादल', 'बच्चे अलाव ताप रहे हैं' (कहानी-संग्रह)।
'वह मेरा चेहरा' पर मध्य प्रदेश शासन साहित्य परिषद का अकादमी पुरस्कार, मध्य प्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन का वागीश्वरी पुरस्कार। इसी पुस्तक का पंजाबी तथा अंग्रेज़ी में अनुवाद। कविताओं का अनेक भारतीय भाषाओं तथा अंग्रेज़ी में अनुवाद प्रकाशित।
उड़ीसा के कालाहांडी तथा बलांगीर के सूखाग्रस्त क्षेत्रों की यात्रा पर आधारित 'डायरी सागा-सागा' तथा 'टिहरी के बहुगुणा' पुस्तकें शीघ्र प्रकाश्य।