Kailash Mandlekar
कैलाश मंडलेकर -
जन्म: 9 सितम्बर, 1956, हरदा (म.प्र.)।
शिक्षा: सागर विश्वविद्यालय से हिन्दी में स्नातकोत्तर।
लेखन-प्रकाशन: धर्मयुग, साप्ताहिक हिन्दुस्तान, वागर्थ, हंस, कथादेश, वसुधा, नया ज्ञानोदय, अहा ज़िन्दगी, साक्षात्कार आदि पत्रिकाओं में विगत तीस वर्षों से सतत व्यंग्य व समीक्षा लेखन। आकाशवाणी इन्दौर के पत्रिका कार्यक्रम में वर्षों व्यंग्य पाठ किया। स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों पर केन्द्रित डाक्यूमेंट्री फ़िल्म में भागीदारी एवं पं. माखनलाल चतुर्वेदी के रचनात्मक अवदान पर शोधपरक आलेख-प्रस्तुति। व्यंग्य की दो किताबें प्रकाशित– 'खुली सड़क पर' तथा 'सर्किट हाउस पर लटका चाँद'।
पुरस्कार सम्मान: अखिल भारतीय टेपा सम्मेलन उज्जैन द्वारा (प्रथम) 'रामेन्द्र द्विवेदी व्यंग्य पुरस्कार', अभिनव कला परिषद भोपाल का 'शब्द शिल्पी सम्मान', भारत संचार निगम का 'सारथी पुरस्कार'।