Bhagwati Kumar Sharma Translated By Sarla Jagmohan
भगवती कुमार शर्मा -
31 मई, 1934 को सूरत में जनमे भगवतीभाई (पूरा नाम भगवतीकुमार हरगोविन्द शर्मा) परम्परा और प्रयोग का सुन्दर समन्वय करने वाले गुजराती कथा-सृजक के रूप में अग्रगण्य हैं एवं आधुनिक गुजराती साहित्य में सम्मानजनक स्थान बना चुके हैं। 1954 से सूरत के प्रसिद्ध दैनिक 'गुजरात मित्र' से सम्बद्ध रहते हुए पिछले 15 वर्षों से आप इसके वरिष्ठ सम्पादक हैं।
1953 से आप लेखन कार्य में प्रवृत्त हुए और तब से अब तक गुजराती साहित्य जगत् को विविध विधाओं में 32 कृतियाँ प्रदान कर चुके हैं। जिनमें 9 कहानी-संकलन हैं। केन्द्रीय साहित्य अकादेमी तथा गुजरात प्रदेश साहित्य अकादमी से सम्मानित एवं पुरस्कृत भगवतीभाई की कला-सृष्टि में उनकी एकान्तप्रियता और बाँसुरीवादन के चाव का अद्भुत संयोग रहा है।