Prof. Nand Kishor Naval

प्रो. नन्दकिशोर नवल - जन्म: 2 सितम्बर, 1937 (चाँदपुरा, वैशाली, बिहार)। शिक्षा: एम.ए. (हिन्दी), पीएच.डी. पटना विश्वविद्यालय से 1970 में। प्रकाशित कृतियाँ: 'कविता की मुक्ति', 'हिन्दी आलोचना का विकास', 'प्रेमचन्द का सौन्दर्यशास्त्र', 'महावीर प्रसाद द्विवेदी', 'शब्द जहाँ सक्रिय हैं', 'मुक्तिबोध : ज्ञान और संवेदना', 'समाकालीन काव्ययात्रा', 'यथाप्रसंग' (निबन्ध संग्रह), 'निराला और मिक्तिबोध' : चार लम्बी कविताएँ और 'उधेड़बुन' (निबन्ध-संग्रह)। सम्पादन: 'निराला की असंकलित कविताएँ', 'निराला रचनावली' (आठ खण्ड) और 'रुद्र समग्र'। पाँच वर्षों तक त्रैमासिक 'आलोचना' से भी सह-सम्पादक के रूप में सम्बद्ध।