Premshankar Raghuvanshi
प्रेमशंकर रघुवंशी -
प्रेमशंकर रघुवंशी का जन्म 8 जनवरी, 1936 को बैंगनिया, हरदा, होशंगाबाद (मध्य प्रदेश) में हुआ। अब तक इनके प्रकाशित कविता संग्रह हैं—आकार लेती यात्राएँ, पहाड़ों के बीच, देखो साँप : तक्षक नाग, तुम पूरी पृथ्वी हो कविता, पकी फ़सल के बीच, नर्मदा की लहरों से और डूबकर डूबा नहीं हरदूस आदि प्रेमशंकर रघुवंशी दुष्यन्त पुरस्कार, बालकृष्ण शर्मा नवीन पुरस्कार, वागीश्वरी पुरस्कार, आर्यकल्प पुरस्कार आदि सम्मानों से सम्मानित हैं।