Jagjit Brar
जगजीत बराड़ -
जन्म: 10 जनवरी, 1941 को मोगा तहसील पंजाब में।
अमेरिका के औरंगन स्टेट यूनिवर्सिटी से रिसोर्स इकोनॉमिक्स में पीएच.डी. ; अमेरिका की ही साउथ ईस्टर्न लुइसियाना यूनिवर्सिटी में इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट के प्रोफ़ेसर एवं विभाग के अध्यक्ष रहे। बिज़नेस और इकोनॉमिक्स रिसर्च सेंटर के संचालक के पद से सेवानिवृत्त ।
प्रकाशन: पंजाबी में 'माधियम' और 'वापसी' दो कहानी-संग्रह, 'धुप्प दरिया दी दोस्ती' उपन्यास, 'डुबदे चढ़दे सूरज' कविता संग्रह तथा 'उदास खिड़कियाँ ते सूरज' पाँच पंजाबी कवियों की कविताओं का संकलन। गुजराती में 'धूप और दरिया' का 'दरदी' नाम से अनुवाद।
सम्मान/पुरस्कार : अमेरिका में 'एक्सीलेंस इन रिसर्च सम्मान' (1988), पंजाब राज्य भाषा विभाग का 'शिरोमणि साहित्यकार पुरस्कार'।
(अनुवादक) प्रो. फूलचन्द मानव
कवि, कहानीकार, आलोचक, सम्पादक, अनुवादक। 28 साल से पंजाब के सरकारी कॉलेज बठिंडा और मोहाली में अध्यापन के बाद हिन्दी विभागाध्यक्ष पद से 2003 में सेवानिवृत्त। 'जागृति' (हिन्दी मासिक) के सम्पादक व जन सम्पर्क अधिकारी के तौर पर सेवाएँ।