Gangadhar Gadgil Editor by Dr. Sudha Joshi

गंगाधर गाडगिल - पूरा नाम : गंगाधर गोपाल गाडगिल। जन्म: 25 अगस्त, 1923, मुम्बई में। अर्थशास्त्र में एम.ए. के बाद, मुम्बई में ही अर्थशास्त्र के प्राध्यापक (1946-64), प्राचार्य (1964-71 )। इसके बाद अनेक उद्योग समूहों के आर्थिक सलाहकार (1971-87)। साहित्य अकादेमी सहित कई संस्थाओं से सम्बद्ध रहे। पहली कहानी 1941 में मासिक पत्रिका 'वाङ्मय शोभा' में प्रकाशित। तब से निरन्तर लेखन कार्य में प्रवृत्त। अब तक पचास से अधिक पुस्तकें प्रकाशित; प्रमुखतः कहानी-संग्रह, उपन्यास, नाटक और व्यंग्य-लेख। अंग्रेज़ी में भी समान रूप से लेखन। अनेक रचनाएँ भारतीय एवं विदेशी भाषाओं में अनूदित। कथा-शिल्प और शैली की दृष्टि से मराठी की नयी कहानी के प्रवर्तक। प्रतिष्ठित उपन्यास 'दुर्दम्य' का हिन्दी अनुवाद भारतीय ज्ञानपीठ से प्रकाशित।