Ambika Datta Sharma

अम्बिकादत्त शर्मा - झारखण्ड प्रान्त के चतरा अंचल में 1960 में जन्मे अम्बिकादत्त शर्मा काशी की पाण्डित्य परम्परा और आचार्य कुल में दीक्षित दर्शनशास्त्री और भारतीय तत्त्वविद्या, प्रमाणशास्त्र, भाषादर्शन और साभ्यतिक अध्ययन के ये परिपृच्छाधर्मी अध्येता हैं। अब तक इनके द्वारा लिखित एवं सम्पादित ग्रन्थों में स्वातन्त्र्योत्तर दार्शनिक प्रकरण सीरीज़ के अन्तर्गत समेकित दार्शनिक विमर्श (2005), समेकित अद्वैत विमर्श (2005), भारतीय दर्शन के 50 वर्ष (2006) तथा समेकित पाश्चात्य दर्शन समीक्षा (2012) के अतिरिक्त बौद्ध प्रमाण दर्शन (2007), इन डिफ़ेंस ऑफ़ मेटाफिज़िक्स (2008), वेदान्त दर्शन के आयाम (2013) इत्यादि बहुमान्य और उल्लेखनीय कृतियाँ हैं। भारत के वैचारिक स्वराज और राष्ट्रभाषा के राजपथ पर दर्शन के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान एवं प्रगत शोधपरक गवेषणाओं के लिए इन्हें विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा रिसर्च अवार्ड (2006) तथा राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, मध्य प्रदेश द्वारा नरेश मेहता स्मृति वाङ्मय सम्मान (2007) से सम्मानित किया गया है।