Sulochana Rangeya Raghava
सुलोचना रांगेय राघव -
31 जुलाई, 1936 को जूनागढ़ (गुजरात) में एक दाक्षिणात्य अय्यंगार परिवार में जन्म। प्रारम्भिक शिक्षा जूनागढ़, बोर्डी (ज़िला ठाणे) और मुम्बई में स्नातकोत्तर अध्ययन के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय से पीएच.डी.। साहित्य और समाजशास्त्र दोनों विषयों की गम्भीर अध्येता।
1964 से राजस्थान विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र के अध्यापन के बाद 1996 में एसोसिएट प्रोफ़ेसर के रूप में सेवानिवृत्ति ।
प्रकाशित कृतियाँ : 'पुन:' (रांगेय राघव के अन्तरंग जीवन पर चर्चित संस्मरण ), 'द सोश्योलॉजी ऑफ़ इंडियन लिटरेचर' (ए सोश्योलॉजिकल स्टडी ऑफ़ हिन्दी नॉवल्स), 'रांगेय राघव ग्रन्थावली' (दस भाग, सम्पादन) और 'रांगेय राघव: एक अन्तरंग परिचय' (संस्मरण)।
अमेरिका, कनाडा, इंग्लैण्ड, फ्रांस आदि देशों की यात्रा।