Dangal Jhalte

दंगल झाल्टे

जन्म : 9 जून, 1954 जलगाँव (महाराष्ट्र) जिले के अमलनेर तहसील के अन्तर्गत हेडावे गाँव के एक ठेठ किसान मराठा परिवार में मातृभाषा अहिराणी-मराठी ।
शिक्षा : प्रारम्भिक शिक्षा प्रताप कॉलेज, अमलनेर, तदुपरान्त पुणे में। हिन्दी, संस्कृत तथा विधि की अनेक उच्च डिग्रियाँ और स्नातकोत्तर उपाधियाँ प्राप्त । प्रखर चिन्तक एवं तेज़-तर्रार प्रभावी वक्ता के रूप में बहुचर्चित । शैक्षिक, लेखकीय तथा सामाजिक कार्यों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार समेत अनेक पुरस्कारों से सम्मानित ।
कार्य : राजभाषा अधिकारी, विश्वविद्यालय प्राध्यापक, उप-निदेशक तथा राजभाषा प्रभाग प्रमुख के रूप में कार्य । हिन्दी की राष्ट्रीय स्तर की सरकारी शोध पत्रिका के सम्पादक के रूप में भी कार्य ।
प्रकाशित ग्रन्थ : रेसकोर्स (काव्य संकलन), दिल्ली ते मास्को (मराठी काव्य संकलन), कौओं की पाठशाला (काव्य संकलन), उपन्यास समीक्षा के नये प्रतिमान, नये उपन्यासों में नये प्रयोग, प्रयोजनमूलक हिन्दी, राष्ट्रीयकृत बैंकों में हिन्दी प्रयोग तथा बैंकिंग हिन्दी पर कुल छह पुस्तकें, भारतीय साहित्य और समीक्षा (सं.), हिन्दी भाषा और साहित्य (सं.), वाग्विकल्प (सं.) ।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter