Rajni Gupt
रजनी गुप्त
जन्मतिथि : 2 अप्रैल, 1963, चिरगाँव, झाँसी (उ.प्र.)।
शिक्षा : एम. फिल., पीएच. डी. (जे.एन.यू., नयी दिल्ली)।
प्रकाशित कृतियाँ : कहीं कुछ और, किशोरी का आसमाँ, एक न एक दिन, कुल जमा बीस (उपन्यास); एक नयी सुबह, हाट बाज़ार, दो कहानी संग्रह शीघ्र प्रकाश्य (कहानी संग्रह); आज़ाद औरत कितनी आज़ाद, मुस्कराती औरतें, आख़िर क्यों व कैसे लिखती हैं स्त्रियाँ (सम्पादन); सुनो तो सही (स्त्री विमर्श)।
विशेष : 'कहीं कुछ और' उपन्यास राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन ओपन यूनिवर्सिटी (उ.प्र.) के स्त्री विमर्श के पाठ्यक्रम में शामिल एवं 'सुनो तो सही' हिन्दी साहित्य के इतिहास में शामिल। पिछले 13 सालों से 'कथाक्रम' साहित्यिक पत्रिका में सम्पादकीय सहयोग।
सम्मान एवं पुरस्कार : 'एक नयी सुबह' पर उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान का सर्जना पुरस्कार एवं युवा लेखन पुरस्कार, किताब घर प्रकाशन द्वारा आर्यस्मृति साहित्य सम्मान 2006, 'किशोरी का आसमा उपन्यास पर उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा अमृतलाल नागर पुरस्कार।