Gopal Mathur
गोपाल माथुर
जन्म : 1 सितम्बर 1949, माउंट आबू । शिक्षा : स्नातकोत्तर (अर्थशास्त्र) ।
प्रकाशन : तुम (कविताएँ), लौटता नहीं कोई, धुँधले अतीत की आहटें (उपन्यास), बीच में कहीं, जहाँ ईश्वर नहीं था (कहानी संग्रह), लम्बे दिन की यात्रा : रात में (अंग्रेज़ी नाटक का हिन्दी अनुवाद), आस है कि टूटती ही नहीं (नाटक), उदास मौसम का गीत (उपन्यासिका) ।
अनेक प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं, जैसे 'नया ज्ञानोदय', 'कथादेश', 'दोआबा', 'हंस', 'पाखी', ‘कथाक्रम', 'मधुमती', 'विश्व रंग', 'बहुमत' आदि पत्रिकाओं में प्रकाशन, आकाशवाणी और दूरदर्शन से प्रसारण। जयपुर लिटरेरी फेस्टिवल और अजमेर लिटरेरी फेस्टिवल सहित अनेक गोष्ठियों में प्रतिभागिता ।
सम्पर्क : जी-111, जी ब्लॉक, माकड़वाली रोड, अजमेर- 305004
मोबाइल : 8209310034, 9829182320
ई-मेल : gopalmathur109@gmail.com