Dr. Sunil Kumar Sharma

डॉ. सुनील कुमार शर्मा एक लोक सेवक, शोधकर्ता और लेखक हैं। उन्हें भारतीय रेलवे में, रखरखाव प्रबन्धन, संचालन, प्रोक्योरमेंट, सेवा एवं कूटनीतिक प्रबन्धन, पब्लिक सेक्टर गवर्नेस, मानव संसाधन और आपदा प्रबन्धन से सम्बन्धित विभिन्न क्षेत्रों में बीस वर्षों से अधिक का अनुभव है। वह संगठनात्मक प्रक्रिया डिजाइन और नियन्त्रण एवं तकनीकी उन्नयन में भी शामिल रहे हैं। आपने राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं, पुस्तकों और सम्मेलनों में महत्त्वपूर्ण शोधपत्र प्रकाशित किये हैं। आपके शोध रिस्क विश्लेषण और रेसिलिएस प्रबन्धन, उद्योग 4.0, तकनीकी विकास का मानवीकरण, गेम थ्योरी और मिश्रित विधि मॉडलिंग पर केन्द्रित हैं।