Kunwar Narayan

कुँवर नारायण उन असाधारण साहित्यकारों में हैं जिनकी सृजनशील उपस्थिति हिन्दी समाज के लिए गहरी आश्वस्ति का विषय है। कुँवर नारायण मुख्यतः कवि हैं पर वे साहित्य की अन्य विधाओं में भी निरन्तर लिखते रहे हैं। उनकी कृतियों के भारतीय और विदेशी भाषाओं में अनुवाद प्रकाशित हुए हैं, वे अनेक राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हैं, जिनमें साहित्य अकादेमी की महत्तर सदस्यता, रोम का प्रीमिओ फेरोनिआ, पद्म भूषण और ज्ञानपीठ भी हैं।