Irshad Kamil
इरशाद कामिल
पंजाब के छोटे से क़स्बे मलेरकोटला में जन्म। पंजाब विश्वविद्यालय से समकालीन हिन्दी कविता पर पीएच. डी. उपाधि। दी ट्रिब्यून समाचार-पत्र समूह और इण्डियन एक्सप्रेस समाचार-पत्र समूह में नौकरियाँ। वर्ष 2001 में सब छोड़-छाड़ कर मुम्बई रवानगी। मुम्बई फ़िल्म उद्योग में पहली पंक्ति के गीतकार । तीन फ़िल्म फ़ेयर, दो ज़ी सिने, दो जीमा, दो मिर्ची म्यूजिक अवार्ड्स के अलावा स्क्रीन, आइफा, अप्सरा, बिग एण्टरटेनमेण्ट, ग्लोबल इण्डियन फ़िल्म एवं टीवी अवार्ड और दादा साहेब फाल्के फ़िल्म फ़ाउण्डेशन अवार्ड जैसे लगभग सभी फ़िल्मी पुरस्कार प्राप्त । 'शैलेन्द्र सम्मान' से भी सम्मानित । समकालीन कविता पर आलोचनात्मक पुस्तक 'समकालीन कविता : समय और समाज', एक नाटक 'बोलती दीवारें', एक नज़्मों की किताब 'एक महीना नज़्मों का' और एक कहानीदार गीतों का संकलन 'काली औरत का ख़्वाब' भी प्रकाशित ।
सम्पर्क : irshad@irshadkamil.com :
ट्विटर : irshad kamil
इंस्टा : kamil_irshad_official :
फेसबुक : Irshad Kamil