Vijay Pandit

वाराणसी जनपद (अब सन्त रविदास नगर) के जगन्नाथपुर गाँव में 11 फ़रवरी, 1963 में जन्म प्राथमिक शिक्षा गांव के सरकारी प्रायमरी स्कूल में उच्च शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय और भारतेन्द्र नाट्य अकादमी, लखनऊ।

कृतियाँ रंगमंच और स्वाधीनता आन्दोलन, स्वाधीनता आन्दोलन और उन्नाव, लोकनाट्य नौटंकी - कुछ प्रश्न, पिस्तील, सुनें छत्रपति, पूर्ण पुरुष (नाटक)। शीघ्र प्रकाश्य : रंग कविता, बकरी-एक अनुशीलन, नाटककार विनोद रस्तोगी समग्र, नायकी देवी।
मंचन निर्देशन : पूरे देश में 100 से अधिक नाटकों का निर्देशन और मंचन ।

फ़िल्म और धारावाहिक : 30 से अधिक फ़िल्म और धारावाहिक का लेखन। सम्मान / पुरस्कार / फेलोशिप: पुर्तगाली कवि फेनांदो पेसोवा की डायरी पर लिखी फ़िल्म 'अदिति सिंह' का कांस फ़िल्म फ़ेस्टिवल, फ्रांस में प्रदर्शन। लिखित फ़िल्म 'जोसेफ वॉन इन ग्रेस' का ऑस्कर पुरस्कार हेतु एलिजिबिल केटेगरी में नामांकन फ़िल्म 'जोसेफ बॉर्न इन ग्रेस को ऑटोरियो फ़िल्म फ़ेस्टिवल में लेखन के लिए पुरस्कार। संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रंगमंच और स्वाधीनता आन्दोलन' विषय पर फ़ेलोशिप, भारत सरकार के सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा नौटंकी अध्ययन हेतु फ़ेलोशिप दिल्ली सरकार की 'साहित्य कला परिषद्' द्वारा नाटक 'पूर्ण पुरुष' को मोहन राकेश सम्मान, 2003 उत्तर प्रदेश साहित्य सम्मेलन सम्मान, इलाहाबाद । पद्मश्री गुलाबबाई सम्मान, कानपुर। निराला साहित्य संगीत अकादमी सम्मान, उन्नाव। अभिनन्दिका आर्ट फॉर टेलीविजन एंड थिएटर, पुरी, ओड़िसा डॉ. सुरेश चन्द्र अवस्थी सम्मान, लोक नाट्य हेतु, लखनऊ। ज्ञानदेव अग्निहोत्री रंग सम्मान। उर्मिल कुमार थपलियाल सम्मान, लखनऊ।

सम्प्रति: मुम्बई में रहकर लेखन ईमेल : vijaypundit@gmail.com

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter