Dr. Tarak Nath Bali
डॉ. तारक नाथ बाली
जन्म 17 नवम्बर 1933 को रावलपिण्डी में हुआ तथा अगस्त 1947 में देश के विभाजन के बाद आगरा आना हुआ। आरम्भिक शिक्षा डैनीस हाई स्कूल रावलपिण्डी में हुई और फिर आगरा कॉलिज, आगरा से हिन्दी तथा दर्शनशास्त्र में एम.ए. की परीक्षाएँ पास कर वहीं प्राध्यापक हुए और फिर 1957 में किरोड़ीमल कॉलिज में प्रवक्ता और फिर दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में रीडर फिर प्रोफ़ेसर एवं अध्यक्ष नियुक्त हुए । सम्प्रति सेवानिवृत्त होने के बाद गुड़गाँव में निवास है।
प्रमुख प्रकाशन हैं :
रस-सिद्धान्त की दार्शनिक एवं नैतिक व्याख्या, आधुनिक हिन्दी कविता, सांस्कृतिक परम्परा और हिन्दी साहित्य, आलोचना : प्रकृति और परिवेश, पाश्चात्य काव्यशास्त्र, पाश्चात्य काव्यशास्त्रीय पारिभाषिक शब्दकोश आदि ।