Ashok Singh
अशोक सिंह
22 अगस्त को उत्तर प्रदेश, भारत में जन्म ।
अशोक हिन्दी भाषा एवं साहित्य से सम्बन्धित अमेरिका की विभिन्न संस्थाओं से ही जुड़े रहे हैं। अनेक वर्षों तक भारत से आमन्त्रित शीर्ष कवियों को लेकर कवि सम्मेलनों के सफल आयोजन एवं प्रबन्धन किया है।
अशोक पिछले अनेक वर्षों से न्यूयॉर्क क्षेत्र में बहुचर्चित तरंग काव्य गोष्ठी के संस्थापक और संचालक भी रहे हैं। इस कार्यक्रम के तहत स्थानीय कवियों को एक ही मंच में एकत्रित करने का प्रयास किया है। कोविड समय में शुरू किया हुआ, अब सुप्रसिद्ध, अन्तरराष्ट्रीय तरही मुशायरा एक शे'र अर्ज किया है के संस्थापक और संयोजक ।
अशोक ने रुड़की विश्वविद्यालय (अब आई.आई.टी) से इंजीनियरिंग में स्नातक और न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर विज्ञान में स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त की है, और अमेरिका की एक प्रतिष्ठित कम्पनी में वरिष्ठ सूचना प्रौद्योगिकी पद पर कार्यरत हैं।
प्रकाशित कृतियाँ : काव्य-संग्रह : फिर वसन्त आये ग़ज़ल-संग्रह, ख़्वाब कोई बिखर गया (वाणी प्रकाशन); काव्य-संकलन : काव्य तरंग, अमेरिका के चुने हुए 16 कवियों की कविताओं का संकलन व सम्पादन (वाणी प्रकाशन); एक शे'र अर्ज किया है-शताब्दी संकलन ।
सम्प्रति : पिछले 30 से अधिक वर्षों से न्यूयॉर्क, अमेरिका में निवास ।
ई-मेल: ashokgsingh@gmail.com