Heramb Chaturvedi
हेरम्ब चतुर्वेदी
हेरम्ब चतुर्वेदी का जन्म 31 दिसम्बर, 1955 को इंदौर में हुआ था ! उनकी प्रारंभिक से उच्च शिक्षा सब, इलाहबाद में संपन्न हुई ! इलाहबाद विश्व विद्यालय से 1976 में बी.ए. तथा 1978 में एम्.ए. प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण ! जनवरी, 1980 से इसी विश्व विद्यालय में अध्यापन, सम्प्रति इतिहास विभाग में प्रोफ़ेसर के रूप में कार्यरत ! आपने आठ पुस्तकों का लेखन किया, जिनमें से दो ('मध्यकालीन भारत में राज्य और राजनीति' ) को उत्तर प्रदेश हिंदी संसथान का वर्ष 2003 एवं 2005 का 'आचार्य नरेन्द्र देव' पुरस्कार प्राप्त ! 'दिनमान टाइम्स', 'सन्डे आब्जर्वर', 'साहित्य अमृत', 'मनोरमा', 'गंगा-जमुना' सहित अनेक पत्रिकाओं में लेख आदि प्रकाशित ! रेडियो, दूरदर्शन, ज्ञान वाणी पर निरतर वार्ताओं का प्रसारण !