Henrik Ibsen
हेनरिक इब्सन (1828-1906 ई.)
विश्व के महान साहित्यकारों में एक। यूरोप के बौद्धिक चिन्तन में क्रान्तिकारी परिवर्तन लानेवालों में इब्सन का नाम आदर से लिया जाता है। इब्सन को आधुनिक नाटक का जन्मदाता माना जाता है। आज भी उनके नाटकों की प्रासंगिकता बरक़रार है। ध्यातव्य है कि शेक्सपियर के बाद इब्सन सबसे ज़्यादा मंचित नाटककार हैं। इब्सन के कुल 26 नाटक और एक कविता-संग्रह प्रकाशित है।