ब्रह्महत्या तथा अन्य कहानियाँ - 'ब्रह्महत्या तथा अन्य कहानियाँ' युवा कथाकार शशिभूषण द्विवेदी का पहला कहानी-संग्रह है। भारतीय ज्ञानपीठ के 'नवलेखन पुरस्कार' से समादृत प्रस्तुत कृति वस्तु और बुनावट की ख़ास शैली के कारण समकालीन कथा परिदृश्य में अपनी अलग पहचान बनाती है। शशिभूषण की कहानियों की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि उनमें कई पीढ़ियाँ, कई समय और कई यथार्थ एक साथ आकर हमारे समय के बड़े यथार्थ का निर्माण करते हैं। इस संग्रह का लेखक लोककथाओं और घटना वैशिष्य् के माध्यम से मनुष्य की नियति, स्वप्न, इतिहास और राजनीति के अहम सवालों को उठाता है। साथ ही, युगबोध के साथ जब वह पुराने मिथकों, सांस्कृतिक प्रतीकों और दार्शनिक अवधारणाओं को खँगालता है तो 'विप्लव' जैसी विलक्षण स्थिति सामने आती है और पाठक के मन-मस्तिष्क में अनेक प्रश्न खड़े कर देती है। शशिभूषण की इन कहानियों को पढ़ने से लगता है कि वे हर बार कहानी के अपने ढाँचे को तोड़ने की कोशिश करते हैं, और यही कोशिश उनकी भावी कहानी का जन्म होना है। सन्देह नहीं कि युवा कथाकार शशिभूषण की ये कहानियाँ पाठक के आकर्षण का केन्द्र बनेंगी।
Log In To Add/edit Rating
You Have To Buy The Product To Give A Review