मुक्तिदूत - उपन्यास 'मुक्तिदूत' एक महाकाव्यात्मक इयत्ता की कथा कृति है। अंजना-पवनंजय की पुराणकथा पर आधारित यह अपने ढंग की अनोखी कृति है। क्लासिकल और रोमानी सृजनात्मकता का इसमें एक अनूठा समन्वय हुआ है। इस उपन्यास में चरम सत्ता के परिप्रेक्ष्य में, उससे प्रवाहित जीवन को देखने, समझने और समझाने का एक हार्दिक प्रयास है। इसमें अनुभूति ही अनायास चिन्तन बन गयी है।
Log In To Add/edit Rating
You Have To Buy The Product To Give A Review