अग्निपर्व - निजी स्वार्थ व अद्भुत त्याग के बीच टूटते-जुड़ते रिश्तों की अभूतपूर्व गाथा है 'अग्निपर्व'। लेखिका ने जीवन के कई उतार-चढ़ाव के माध्यम से उपन्यास को रचा है। रक्त-मांस के सम्बन्धों में गुथे हुए विघटनवादी विषैले प्रभावों से दूर मनोमय जगत के दिव्य बन्धन को अपने लिए शाश्वत प्राप्य मानकर कोई यात्रा जब आगे बढ़ती है तब पीछे के कितने ही पड़ाव साथ नहीं दे पाते। यह अनुभव ही इस अग्निपर्व की सबसे बड़ी रसद है और यह प्रतीति ही इसकी एकमात्र प्रतिबद्धता।
Log In To Add/edit Rating
You Have To Buy The Product To Give A Review